संवाददाता, सितम्बर 2 -- अब तक आपने तमाम तरह के विश्व रिकॉर्ड देखे और सुने होंगे, लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश का लखीमपुर खीरी एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। 12 सितंबर से हिन्दी दिवस 14 सितंबर तक यहां एक ऐसे कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें मंच पर सिर्फ कवयित्रियां होंगी। लगातार 51 घंटे से अधिक तक चलने वाले कवि सम्मेलन में देश भर से जुट रहीं महिला साहित्यकार कविता और शायरी पेश करेंगी। इस अनूठे आयोजन को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की तैयारी है। 12 सितंबर से 14 सितंबर तक चलने वाले इस कवि सम्मेलन और मुशायरा की खास बात यह है कि आयोजन के दौरान एक मिनट का भी ब्रेक नहीं होगा। दिन हो या रात, मंच पर कवयित्रियां और शायराएं एक के बाद एक लगातार रचनाएं सुनाती रहेंगी। पूरे कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग होगी और गोल्डन...