कन्नौज, दिसम्बर 20 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक के बीच सोशल मीडिया पर सियासी जंग तेज हो गई है। दोनों नेताओं के एक-दूसरे पर किए गए तंज और तीखे बयानों से जिले की राजनीति पूरी तरह गरमा गई है। शुक्रवार को अखिलेश यादव के सोशल मीडिया पर काले चश्मे वाले तंज के बाद अब पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने भी सोशल मीडिया पर पलटवार किया है। पूर्व सांसद सुब्रता पाठक ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स और मेटा पर लिखा, 'काला चश्मा आंखों को धूप से ठंडक देता है जिससे पहनने बाले की नजर पैनी बनी रहती है, किंतु लाल टोपी उत्तर प्रदेश में आतंक की प्रतीक है और इन टोपी बाजों की टोपी का रंग भले ही लाल हो किंतु ये जाने तो काले कारनामों के लिए ही जाते हैं, कोई सपा अध्यक्ष को समझाये कौआ नाक ले गया...