नई दिल्ली, अगस्त 20 -- ूपी के कौशांबी में चरवा थानाक्षेत्र के रतगहा गांव में मंगलवार रात प्रेम विवाह करने वाले दामाद की ससुरालवालों ने नृशंस हत्या कर दी। युवक को घर से निकालकर कुल्हाड़ी के काटकर मौत के घाट उतारा गया। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है। चरवा के रतगहा निवासी 21 वर्षीय अंकुल कुमार पुत्र राकेश कुमार का गांव की ही रोशनी के साथ प्रेम संबंध था। इस रिश्ते को लेकर रोशनी के पिता सुमन सरोज नाराज रहते थे। दोनों के संबंध को लेकर परिवार वाले राजी नहीं थे। बीते अप्रैल में अंकुल और रोशनी ने परिवार से बगावत कर शादी कर ली। इससे रोशनी का पूरा परिवार नाराज हो गया। आरोप है कि इस संबंध को लेकर अंकुल को लगातार धमकी दी जा रही थी। दो माह पहले अंकुल की पत्नी रोशनी ...