लखनऊ, सितम्बर 16 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने मंगलवार को दावा किया कि प्रदेश में गोवंशीय पशुओं में लम्पी स्किन डिजीज (एलएसडी) के संक्रमण पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया। विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री सिंह ने कहा कि बिहार सीमा से लगे 11 जिले एलएसडी रोग से प्रभावित पाए गए थे। साथ ही इन जिलों से सटे कुछ जिलों में छिटपुट गोवंशीय पशुओं में एलएसडी के लक्षण पाए जा रहे हैं। पशुधन मंत्री ने कहा कि एलएसडी के प्रभावी रोकथाम के लिए प्रदेश में 61.20 लाख डोज गोट पाक्स वैक्सीन उपलब्ध है, जिसके माध्यम से पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है। गोट पाक्स वैक्सीन मुख्यतया बकरियों में चेचक रोग के रोकथाम के लिए लगाई जाती है। पूर्व में एलएसडी डेडिकेटेड वैक्सीन की कमी के कारण इसका उपयोग ...