लखनऊ, नवम्बर 12 -- यूपी में लगे स्मार्ट प्रीपेड मीटरों में से 3,050 में 'क्रिटिकल ईवेंट' यानी, छेड़छाड़ के मामले दर्ज किए गए हैं। प्रदेश में लगाए गए कुल स्मार्ट प्रीपेड मीटरों में से 36.44 लाख प्रीपेड मोड में काम करने लगे हैं। क्रिटिकल ईवेंट की संख्या आने के बाद अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर की शुचिता पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि इन मीटरों के बारे में दावा था कि इनमें छेड़छाड़ संभव नहीं है। सबसे ज्यादा मामले पश्चिमांचल में दर्ज हुए हैं। जानकारों के मुताबिक क्रिटिकल ईवेंट तब दर्ज होते हैं, जब जब मीटर कवर खोला जाए या मैग्नेटिक टेंपरिंग की जाए। इसके अलावा सील तोड़ने या न्यूट्रल मिस होने पर भी क्रिटिकल ईवेंट दर्ज किए जाते हैं। जानकार ऐसे मामलों को अनियमितता या बिजली चोरी से जोड़कर देखते हैं। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने इस तरह के मामलों को गंभीर ब...