लखनऊ, मई 14 -- यूपी में सेमी कंडक्टर यूनिट की स्थापना की जाएगी। केंद्र सरकार ने इसको लेकर बुधवार को एचसीएल-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर संयुक्त उद्यम को मंजूरी दे दी। इस यूनिट की स्थापना होने से दो हजार लोगों को रोजगार भी मिल सकेगी। यह संयुक्त उद्यम उत्तर प्रदेश के जेवर में 3,706 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश से वेफर्स बनाने का कारखाना लगाएगा। इसको लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने पीएम मोदी का आभार जताया। दरअसल जितिन प्रसाद ने यूपी में इस यूनिट की स्थापना करने को लेकर वित्तमंत्री निर्मला सीतामरण से मुलाकात की थी। इस दौरान जितिन प्रसाद ने अपने मंत्रालय से एक प्रस्ताव को तैयार करके उन्हें सौंपा था, जिसे मोदी सरकार ने मंजूर कर लिया। बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इसकी मंजूरी भी दे दी गई। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्ण...