लखनऊ, अगस्त 7 -- रक्षाबंधन पर यूपी की योगी सरकार ने महिलाओं को परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने की घोषणा पहले ही की है। अब नगर विकास विभाग द्वारा संचालित सिटी बसों में भी महिलाओं और उनके साथ यात्रा करने वाले एक सहयात्री को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। यह सुविधा 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से शुरू होकर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक रहेगी। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस फैसले से महिलाओं को रक्षाबंधन पर सुरक्षित और सुविधाजनक मुफ्त बस सेवा मिलेगी। बस ऑपरेटरों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं कि वे इस अवधि के दौरान निर्बाध और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें। यह सुविधा प्रदेश के विभिन्न शहरों में संचालित सिटी बसों पर लागू होगी, जिससे महिल...