संवाददाता, मई 10 -- यूपी के सहारनपुर में देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने एसपी सिटी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही युवती बोली कि मुझे सजा देने की परमिशन दें, मैं ही आरोपियों से बदला ले लूंगी। युवती ने ग्राम प्रधान पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया। इसके साथ ही पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पीड़िता ने पुलिस लाइन पहुंचकर एसपी सिटी से शिकायत की है। युवती का कहना है कि 13 दिसंबर 2024 को तीन युवकों ने दुष्कर्म किया था। पुलिस अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की, लेकिन कहीं पर सुनवाई नहीं हुई। 26 अप्रैल 2025 को लखनऊ में जनता दरबार गई थी। वहां उच्च अधिकारियों ने प्रार्थना पत्र लेक...