पिसावां (सीतापुर), दिसम्बर 15 -- सीतापुर के पिसावां में सोमवार को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी ने घर में फांसी लगा ली। परिवार वालों का आरोप है कि युवती, उसकी मां और मामा उस पर शादी करने का दबाव बना रहे थे, परेशान होकर युवक ने फांसी लगा ली। पिसांवा पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। पिसावां के कस्बा निवासी रामू गुप्ता के मुताबिक बेटा अभय (22) रविवार रात में खाना खाकर कमरे में सोने चला गया। सोमवार सुबह अभय काफी देर तक सोकर नहीं उठा। उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कई आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। परिवार वाले दरवाजा तोड़कर भीतर गए तो अभय पंखे से रस्सी के फंदे के सहारे लटका हुआ था। चीख पुकार सुन आसपास के लोग भी जुट गए। आसपास के लोगों की मदद से फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ...