नई दिल्ली, मई 9 -- ऑपरेशन सिंदूर के बाद यूपी में रेड अलर्ट घोषित होते ही हर जिले की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। नेपाल सीमा से सटे जिलों में पूरी रात गुजरते वाहनों की चेकिंग होती रही। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) भी अलर्ट मोड पर है। पुलिस मुख्यालय से एक टीम इंटेलीजेंस ब्यूरो के लगातार सम्पर्क में बनी हुई है। आईबी से मिलने वाली हर सूचना को जिलों की पुलिस के जरिए परखा जा रहा है। ऑपरेशन सिन्दूर के बाद ही डीजीपी ने हर जिले के कप्तान व पुलिस कमिश्नर को अलर्ट रहने को कह दिया गया था। इसके बाद ही यूपी पुलिस ने सभी जिलों में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया था। नेपाल से सटे जिलों श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बहराइच, लखीमपुरखीरी, पीलीभीत, बलरामपुर में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। यहां पर पुलिस व जिला प्रशासन संयुक्त कार्रवाई कर अवैध मदरसों पर कार्रवाई पहले स...