पीलीभीत, अक्टूबर 31 -- यूपी में रिश्वतखोर अफसर और कर्मचारियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को विजिलेंस टीम ने पीलीभीत में विजिलेंस की टीम ने किसान से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ लिया। विजिलेंस की कार्रवाई से तहसील में हड़कंप मच गया। लेखपाल को कार्रवाई से बचाने के लिए बड़ी संख्या में तहसील के लेखपाल कोतवाली पहुंच गए। विजिलेंस की टीम आरोपी लेखपाल संजीव कुमार और शिकायतकर्ता किसान को बरेली मुख्यालय ले गई। इधर, रिश्वत लेते पकड़े गए लेखपाल को एसडीएम ने निलंबित कर दिया है। बीसलपुर के गांव महादेवा में लेखपाल संजीव कुमार में तैनात हैं। महादेवा गांव के एक किसान ने कुराबंदी के आवेदन किया था। किसान आवेदन के निस्तारण के लिए लेखपाल के पास पिछले काफी समय से चक्कर लगा था। लेखपाल ने निस्तारण के लिए 10 हजार रुपये मांगे। परेश...