हाथरस, जून 21 -- यूपी में मामा-भांजी का रिश्ता शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने बहन की मौत के बाद उसकी बेटी यानी भांजी से नजदीकियां बढ़ा लीं। इसका पता जब पत्नी को लेकर तो दोनों के रिश्ते का उसने विरोध किया। पत्नी के विरोध पर पति ने उसकी पिटाई कर दी। इतना ही नहीं पति के इस काम में ससुराल वालों ने भी साथ दिया और एक दिन उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ पिलाकर मारने का प्रयास भी किया। विवाहिता का आरोप है कि पति ने उसका मुंह जलाने की भी कोशिश की। एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जनपद फिरोजाबाद निवासी युवती की करीब 12 वर्ष पहले शहर के रहने वाले एक युवक के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद एक बेटी व एक बेटे को विवाहिता ने जन्म दिया। इसी बीच उसकी ननद की मौत हो गई। आरोप है कि ननद की मौत के बाद उसकी 20 व...