नई दिल्ली, जुलाई 23 -- यूपी के सुलतानपुर में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां रिश्ते के कत्ल की खबर आई है। उधार के रुपए मांगने सगे चाचा के घर गए भतीजे के ऊपर चाचा सहित कई लोगों ने हमला कर दिया। भाई को बचाने भतीजों पर चाचा ने हमला बोल दिया। इस हमले में एक भतीजे की मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के चाची राय की बगिया मजरे कटावां गांव का है। जहां गांव निवासी अजय निषाद पुत्र स्व.रामलौट ने तहरीर में कहा है कि मैंने अपने सगे चचेरे भाई आलोक को एक वर्ष पहले 27 हजार रुपए उधार दिए थे। मंगलवार की रात करीब नौ बजे मैं रुपया मांगने चचेरे भाई के घर गया। तभी चाचा फागूलाल सहित पांच लोग एक राय होकर गाली गलौज करते हुए गिराकर मारने लगे। ...