वाराणसी, अक्टूबर 5 -- उत्तर प्रदेश में झमाझम बरसात देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे अधिक बारिश वाराणसी में रिकॉर्ड की गई। बीएचयू स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार जिले में कुल 187 मिमी पानी बरसा । मिर्जापुर में 140, चंदौली में 131, जौनपुर में 118, बलिया में 115.6, सोनभद्र में 101.6 और गाजीपुर में 93.2 एमएम बारिश दर्ज की गई। बीएचयू स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार वर्ष 1889 में केंद्र की स्थापना के बाद शुक्रवार को अक्तूबर माह में एक दिन में होने वाली सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है। इससे पहले 9 अक्तूबर 1900 को 138.9 एमएम बारिश दर्ज हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार एक से चार अक्तूबर के बीच औसतन नौ एमएम बारिश होनी चाहिए। भारी बारिश से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में महज तीन डिग्री का अंतर रह गया। दिन का ता...