लखनऊ, जून 30 -- प्रदेश के ज्यादातर जिलों में लगातार दूसरे दिन बारिश हुई। मानसूनी मुख्य धारा प्रदेश के ऊपर से निकल रही है। इसके कारण हुई बारिश राहत लेकर आई। लोगों को गर्मी से निजात मिली तो खेतों को पानी मिलने से किसानों के चेहरे खिल उठे। हालांकि, कई स्थानों पर बारिश के कारण दिक्कतें भी हुईं। बहराइच में आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम की जान चली गई। मौसम विभाग ने चार जिलों में बहुत भारी बारिश और 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सुबह साढ़े आठ बजे तक मेरठ के मवाना में 178, संभल के गुन्नौर में 164, बिजनौर में 142, मुजफ्फरनगर में 122, मुरादाबाद के बिलारी में 120.2, हाथरस में 120 और मेरठ में 120 मिलीमीटर वर्षा हुई। सुबह से शाम तक मुजफ्फरनगर में 97.6, फुर्सतगंज (रायबरेली) में 67.2, बस्ती में 50.0, बरेली में 49.6, कानपुर आईएएफ में 45....