बगहा, मई 21 -- बेतिया, एक संवाददाता। उत्तर प्रदेश में बेतिया राज की 143 एकड़ जमीन सरकारी नुमाईनदारों सहित आमलोगों का कब्जा है। इसमें गोरखपुर के कमिश्नर का आवास, एडीएम-सीएस कार्यालय, तुलसीदास इंटर कॉलेज, पानी टंकी, सरकारी स्कूल व कब्रिस्तान शामिल है। वहां के दो प्लॉट की मापी कराई गई है। इसमें 38 अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा गया है। बता दें कि इतनी जमीन होने के बावजूद बेतिया राज का कार्यालय यूपी में भाड़े के भवन में चल रहा है। जबकि उसकी खुद की संपत्ति पर यूपी सरकार के कार्यालयों समेत लोगों का कब्जा है। डीएम दिनेश कुमार राय ने बताया कि गोरखपुर में कमिश्नर आवास समेत नौ सरकारी कार्यालय बेतिया राज की जमीन पर चले रहे हैं। यूपी की भूमि का सीमांकन कराया जाएगा। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में गोरखपुर, वाणारस व प्रयागराज में बेतिया राज का कार्यालय चल रह...