मुख्य संवाददाता, जून 21 -- यूपी के आगरा में कमला नगर में घर के बाहर युवक को गुरुवार देर रात रंगबाजों ने गोली मार दी। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने शुक्रवार रात एल्विश उर्फ मुकुल पाराशर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। उसके पैर में गोली लगी। गैंग के चार अन्य सदस्यों भी गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस ने बताया कि गैंग को रजिस्टर्ड कराया जाएगा। हिस्ट्रीशीट खोलेगी। गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई करेगी। पुलिस के अनुसार, गुरुवार की देर रात एल्विश गैंग ने कमला नगर में अंकित नाम के युवक को गोली मारी थी। इस संबंध में उसकी मां प्रीति ने मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमे में एल्विश उर्फ मुकुल पाराशर, समीर, भोलू, अर्जुन, प्रांशु, शिवा को नामजद किया। युवक की मां ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा अंकित घर के बाहर बैठा था। तभी एल्विश ने हमला बोला। गोलियां चलाईं। एक गोली...