लखनऊ, जुलाई 20 -- यूपी की योगी सरकार प्रदेश में औद्योगिक घरानों को बसाए रखने के लिए उन्हें बड़ी राहत देने जा रही है। पैतृक संपत्तियों के बंटवारे में औद्योगिक संपत्तियों को भी शामिल करने का सुझाव उच्च स्तर से दिया गया है। ऐसी संपत्तियों को परिवारों में ट्रांसफर करने पर 5000 रुपए का स्टांप शुल्क लगाने का प्रस्ताव है। उच्च स्तर से दिए गए सुझाव के आधार पर कैबिनेट प्रस्ताव में संशोधन किया जा रहा है।संस्थागत संपत्तियां भी होंगी शामिल प्रदेश में पैतृक संपत्तियों के बंटवारे के लिए अभी तक ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। इसे हस्तांतरण करने के लिए सामान्य रजिस्ट्रियों की तरह इसके लिए भी पैसे देने पड़ते हैं। स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग ने इस संबंध में कैबिनेट प्रस्ताव तैयार कराते हुए भेजा था। इसमें पैतृक संपत्तियों को सिर्फ 5000 रुपए के स्टांप पर हस्तांतर...