पीडीडीयू नगर (चंदौली), नवम्बर 13 -- यूपी के चंदौली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पीडीडीयू जंक्शन पर गुरुवार को आरपीएफ-जीआरपी की चेकिंग में एक युवक को पकड़ा गया। युवक की जब तलाशी ली गई तो उसके बैग से 500-500 के नोटों की गड्डियां निकलीं। बैग में पैसा इतना था कि देखकर ही आंखें फटी की फटी रह गईं, हालांकि पुलिस ने युवक से जब पूछताछ की तो पता चला कि बैग में जो रुपया रखा गया वह करीब 60 लाख रुपये है। युवक रुपये लेकर वाराणसी से रुपये लेकर सासाराम (बिहार) जा रहा था। युवक से जब नगदी से संबंधित कागजात मांगे गए तो वह नहीं दिखा सका। इसके बाद युवक और पैसे से भरा बैग आयकर विभाग को सौंप दिया गया। अधिकारी उसे लेकर वाराणसी चले गए। चर्चा है कि हवाला के रुपये हैं। हालांकि आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत न...