लखनऊ, मई 16 -- यूपी में शुक्रवार को मौसम ने दो रूपों में कहर बरपाया। बांदा, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी और हमीरपुर लू में झुलसे। कुशीनगर में आंधी-बारिश से दो लोगों की मौत हो गई। एक तरफ कुल 12 शहरों में भीषण गर्मी रही तो कई शहरों में बदली के बीच बूंदाबांदी या बौछार पड़ी। लखनऊ में बादलों की आवाजाही की वजह से अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश में सबसे गर्म बांदा रहा जहां तापमान 46.2 डिग्री दर्ज किया गया। कानपुर (आईएफ) में 45.2, वाराणसी में 45, प्रयागराज में 45.4, हमीरपुर में 45.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। हीटवेव के बीच पड़ीं बारिश की बूंदें ब्रज में हीटवेव के बीच चंद सेकंड की बारिश ने लोगों को भिगोया। यहां आगरा का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम व...