हरदोई, नवम्बर 6 -- यूपी के हरदोई जिले से एक हैरान-परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने कुछ ऐसा कर डाला, जिसके बारे में सोचने से ही लोग दांतों तले अपनी अंगुलियां दबा लेंगे। सामने मौत को देखने के बाद भी युवक का हौसला नहीं टूटा। मामला टड़ियावां थाना क्षेत्र का है। यहां अपने धान के खेत में गए एक युवक के पैर में खेत में छिपे बैठे एक काले कोबरा लिपट गया और उसके पैर में डस लिया। जैसे ही युवक ने अपने पैर में तीन से चार फ़ीट लम्बे काले कोबरा को लिपटे और डसते देखा तो उसने काले कोबरे को पकड़ लिया और गुस्से में उसी सांप का फन अपने दांतों से चबा डाला जिस फन से उसने युवक को डसा था। उसके बाद उसने अगल बगल के लोगो को जानकारी दी जिसके बाद उसके परिजन उसे अस्पताल ले गए जहा एक रात भर्ती रहने के बाद युवक तो ठीक हो गया लेकिन युवक के फन चबाने से...