लखनऊ, मई 5 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर सात मई को मॉक ड्रिल के लिए यूपी पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी को लेकर जिले के सभी कप्तानों, पुलिस कमिश्नर और प्रशासन के अफसरों को कई निर्देश दिए गए है। यह तय करने को कहा गया है कि वह अपने क्षेत्र के दो या अधिक स्थानों को चिन्हित कर लें। फिर इनमें से किसी एक स्थान पर मॉक ड्रिल की जाएगी। माना जा रहा है कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से हुए तनाव को देखते हुए मॉक ड्रिल की जा रही है। इस मॉक ड्रिल में इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि अगर कोई आतंकी घटना होती है अथवा पड़ोसी देश से युद्ध की नौबत आती है तो उस समय किस तरह से सतर्क रहा जाएगा। इस दौरान इस बात की भी मॉक ड्रिल होगी कि अगर हवाई हमला हो जाए तो उसके अलर्ट का सायरन बजते ही क्या-क्या सावधानी उ...