प्रमुख संवाददाता, मई 1 -- यूपी में ताजनगरी आगरा के फेस वन (ताजगंज) में हुए गुलफाम हत्याकांड का मुख्य आरोपित पुष्पेंद्र बघेल फरार है। उस पर 50 हजार रुपये के इनाम की तैयारी है। पुलिस आयुक्त ने हत्यारोपी की तलाश के लिए तीन टीमें लगाई हैं। वारदात का मास्टरमाइंड फरार पुष्पेंद्र ही है। घटना के बाद से भूमिगत हो गया है। 23 अप्रैल की रात शिल्पग्राम के पास शाहिद अली चिकन बिरयानी रेस्टोरेंट पर हत्या की घटना हुई थी। बाइक सवार तीन युवकों ने वारदात को अंजाम दिया था। दो गोलियां चलाई थीं। गुलफाम की मौत हो गई थी। वारदात के एक घंटे में इंस्टाग्राम पर भड़काऊ वीडियो पोस्ट किया गया था। वीडियो वायरल कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रची गई थी। पुलिस ने सोमवार को इस मामले में गांव करभना निवासी शिवम बघेल व प्रियांश यादव को जेल भेजा था। वीडियो मनोज चाहर की...