मेरठ, सितम्बर 12 -- यूपी के मेरठ में गुरुवार को जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कथा के दौरान कुछ ऐसा कह गए, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने कथा के दौरान कहा कि आज हिंदू संकट में है। हम हिंदू धर्म को उतना न्याय नहीं दे पा रहे हैं। यूपी आकर ऐसा लगता है कि मिनी पाकिस्तान है। रामभद्राचार्य के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। मेरठ विक्टोरिया पार्क में गुरुवार को रामभद्राचार्य कथा कह रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, "आज हिंदुओं पर बहुत संकट है, बहुत संकट है, अपने ही देश में हम हिंदू धर्म को उतना न्याय नहीं दे पा रहे हैं। पश्चिमी यूपी में आकर ऐसा लगता है कि ये मिनी पाकिस्तान है। अब हमें मुखर होना है। हम ऐसा नहीं होने देंगे, चाहे जो कुछ हो जाए। इसलिए अब तो प्रत्येक घर में हिंदू धर्म की पाठशाला बनानी...