हिन्दुस्तान संवाददाता, अप्रैल 17 -- यूपी में एटा के जलेसर क्षेत्र में बुधवार को फिजां बिगाड़ने का प्रयास हुआ। गोवंश पर निर्ममता से किसी असामाजिकतत्व ने तेजाब फेंक दिया। इसका पता चलते ही हिन्दूवादी संगठन के पदाधिकारी पहुंचे और घायल गोवंश के साथ चौराहे पर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गोवंश को इलाज के लिए भेजा गया है। मुकदमे के लिए तहरीर दी गई है। जलेसर क्षेत्र के समसपुर मार्ग स्थित आवास विकास कालोनी के पास मंगलवार रात को असामाजिक तत्वों ने गोवंश पर तेजाब फेंककर झुलसा दिया। जानकारी पर बजरंग दल के जिला संयोजक आकाश गुप्ता बुधवार को कार्यकर्ताओं के साथ नाला बाजार चौराहे पर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। हिन्दू संगठनों ने पुलिस, प्रशासन एवं पालिका प्रशासन के विरुद्ध जम...