बलरामपुर, मई 17 -- यूपी के बलरामपुर में मासूम से हैवानियत का मामला सामने आया है। दुष्कर्म करने की नीयत से सात वर्षीय बच्ची को खींचकर आरोपी निर्माणाधीन मकान में ले गया। चिल्लाने पर उसके मुंह में बालू ठूंस दिया। यही नहीं आरोपी ने बच्ची के गले में चार इंच की कील भी ठोंक दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई। चार घंटे तक परिजन उसकी खोजबीन करते रहे। होश में आने के बाद जब बच्ची ने बाहर निकलने का प्रयास किया तब लोगों को इस घटना की जानकारी हुई। उसे तत्काल जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर, लखनऊ के लिए रेफर किया गया। जहां पर ऑपरेशन कर उसकी कील निकाली गई है। बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे आईसीयू में रखा गया है। दूसरी ओर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। थाना महराजगंज तराई क्षेत्र में यह...