संवाददाता, मई 13 -- यूपी के बस्ती में चार साल की एक बच्ची को अगवा कर रेप के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है। रेप की शिकार बच्ची के पिता की सदमे से कल मौत हो गई थी। बस्ती के मूड़घाट के पास मंगलवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे पुलिस घेराबंदी के दौरान फायरिंग कर भाग रहे आरोपी को जवाबी कार्रवाई में गोली लगी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी अभिनंदन ने बताया कि फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी दीपक का नाम सामने आया था। घटना के बाद से ही वह फरार था। उसे पुलिस टीम ने मुठभेड़ में दबोच लिया है। उसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। यह भी पढ़ें- रात में मां के साथ सोई, सुबह गायब थी 4 साल की बच्ची, अगवा कर दरिंदगी; हालत गंभीर शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रा...