लखनऊ, नवम्बर 6 -- यूपी में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से अपराधियों की शामत आई हुई है। माफियाओं के बाद अब गैंगस्टर पर शिकंजा कसा जा रहा है। यूपी पुलिस ने 100 से अधिक गैंगस्टरों की लिस्ट बनाई है और इनकी सम्पत्ति कुर्क करने की कवायद में लग गई है। पिछले सालों में हुई बड़ी कार्रवाई के दौरान मुख्तार, अतीक, बजरंगी गिरोह समेत कई अन्य माफिया के गुर्गे बच गए थे। जिलेवार ऐसे गैंगस्टरों का ब्योरा तैयार कराया जा रहा है। इसमें खुफिया एजेन्सियां और ईडी की मदद भी ली जा रही है। निवेशकों के अरबों रुपये हड़प कर फरार कम्पनियों के कई निदेशक भी इनमें शामिल है। इन सभी पर गैंगस्टर लगा था लेकिन इनकी कई सम्पत्तियां जब्त होने से बच गई थी। वर्ष 2020 में मुख्तार गिरोह समेत कई गैंगस्टरों के खिलाफ एक ही दिन में 40 से अधिक स्थानों पर तीन दर्जन टीमों ने छा...