नई दिल्ली, अगस्त 8 -- यूपी के अलीगढ़ में गांधीपार्क थाना क्षेत्र से अपह्रत किशोरी को पुलिस ने तीन माह पांच दिन बाद मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त करा दिया। साथ ही खरीदार व बेचने में शामिल मां-बेटे समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक बुजुर्ग महिला भी हैं, जो किशोरी को रेलवे स्टेशन से बहला-फुसलाकर ले गई थी। वहां एक माह तक मकान में रखा। फिर 65 हजार रुपये में उसका सौदा करके शादी करा दी गई। पुलिस ने किशोरी के कोर्ट में बयान कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के एक इलाके की 16 साल की किशोरी एक मई को स्कूल के लिए गई थी। लेकिन, वापस नहीं आई। परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ बहला-फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया। सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। इस आधार पर किशोरी के आगरा में होने की जानकारी मिली। दो दिन पह...