ललितपुर, अगस्त 3 -- यूपी में मानवता शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। ललितपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नगर पालिका अफसरों की लापरवाही साफ नजर आ रही है। वीडियो श्मशान घाट का है, जहां कुत्तों का झुंड मौजूद है। ये कुत्ते शव जलने के बाद बचे हुए उसके अवशेष को नोचते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं। हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता। हालांकि पालिका प्रशासन ने वीडियो काफी पुराना बताया है। नगर पालिका परिषद ललितपुर ने शवों के अंतिम संस्कार के लिए विभिन्न मुहल्लों में श्मशान घाट बनवा रखे हैं। यहां की व्यवस्थाओं के लिए बाकायदा कर्मचारियों को भी नियुक्त किया गया है। बावजूद इसके तमाम बार अव्यवस्थाएं देखने को मिलती हैं। हाल ही में नई बस्ती गांधी नगर स्थित श्मशान घाट का वीड...