देवरिया, अक्टूबर 23 -- यूपी के देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर आभूषण के लेनदेन के विवाद में एक ज्वेलरी दुकानदार ने महिला समेत चार लोगों के ऊपर एसिड फेंक दिया। इससे सभी झुलस गए। झुलसे लोगों को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इसमें एक युवक व उसकी बहन की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। मईल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला मायके के गांव के रहने वाले एक सोनार के यहां आभूषण गिरवी रखे हैं। महिला का आरोप है कि उसके आभूषण की कीमत तीन लाख रुपये से अधिक है। रुपया भी वह जमा कर दी है। इसके बाद भी सोनार आभूषण नहीं दे रहा है। यह भी पढ़ें- प्रयागराज में सरेराह हत्या में अतीक अहमद का गैंग शामिल? चौकी इंचार्ज सस्पेंड उसी को लेकर अपने भाई व अन्य लोग...