लखनऊ, जुलाई 23 -- मंगलवार को यूपी कैबिनेट की बैठक में महिलाओं की सौगात देने के बाद योगी सरकार ने अब राजस्वकर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है। योगी सरकार ने राजस्व कर्मियों का भत्ता बढ़ा दिया है। भत्ता बढ़ाए जाने को लेकर बुधवार को शासन की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार राजस्व निरीक्षकों को प्रतिमाह अनुनय स्टेशनरी के लिए छह रुपये मिलते थे, जिसे बढ़ाकर 500 कर दिया गया है। बतादें कि मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने महिलाओं को लेकर भी बड़ी सौगात दी है। कैबिनेट में बैठक में महिलाओं के लिए एक करोड़ रुपये के स्टॉंप शुल्क पर भी छूट दी गई है।एआरपी और एसआरजी का वाहन भत्ता भी बढ़ा वहीं दूसरी ओर बेसिक शिक्षा में सुधार को सरकार ने ठोस कदम उठाया है। एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन ) और एसआरजी (स्टेट रिसोर्स ग्रुप) के स्कूल ...