लखनऊ, मई 20 -- बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने यूपी में मदरसों पर हो रहे एक्शन पर नाराजगी जताई है। साथ ही सरकारी स्कूलों में बच्चों की घटना संख्या को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की है। मायावती ने सरकार से शिक्षा पर जोर देने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि बुनियादी शिक्षा की जरूरत पर ध्यान देने की जरूरत है। पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई पोस्ट में कहा कि राज्य में सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में दाखिले शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 1.74 करोड़ से घटकर 2024-25 में केवल 1.52 करोड़ रह गए, जो लगभग 22 लाख छात्रों की तीव्र गिरावट को दर्शाता है। उन्होंने कहा,"दाखिले में यह भारी गिरावट सरकारी स्कूल प्रणाली की बिगड़ती स्थिति को उजागर करती है, जो गंभीर और चिंताजनक दोनों है। सरकार को शिक्षा के महत्व और आवश्यक...