शाहजहांपुर (जलालाबाद), दिसम्बर 4 -- यूपी के शाहजहांपुर में गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसमें मकान कब्जे के विवाद में एक युवक को घर से बाहर बुलाकर गोली मार दी गई। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, रुस्तमपुर निवासी सरदार जगदीप सिंह पुत्र अमरीक सिंह के मकान व जमीन को लेकर शाहजहांपुर के ग्राम चिनौर निवासी प्रतिपाल शर्मा से लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों के बीच यह मामला सिविल कोर्ट में विचाराधीन है। पीड़ित के परिवार के मुताबिक, आरोपी पिछले कई दिनों से मकान खाली कराने के लिए लगातार धमकी दे रहा था। परिजनों ने इसकी शिकायत करीब पांच दिन पहले पुलिस से भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई न होन...