कमालगंज (फर्रुखाबाद), नवम्बर 10 -- यूपी के फर्रुखाबाद में उस समय खलबली मच गई जब मंदिर के चबूतरे की खुदाई के दौरान अचानक से खजाना निकल आया। श्रंगीरामपुर में निर्माणाधीन मंदिर के चबूतरे की नींव की खुदाई के दौरान एक गिलास में जेवरात निकले। जानकारी पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। कुछ लोगों ने छीनाझपटी कर गिलास को छीन लिया। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और कुछ जेवर बरामद कर लिए हैं। बाकी के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। श्रंगीरामपुर गांव में हनुमान मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। मंदिर के आगे चबूतरा निर्माण को नींव की खुदाई चल रही है। इस दौरान एक मजदूर को खुदाई करते समय एक गिलास हाथ लगा। इसके अंदर मिट्टी और कुछ जेवरात थे। मंदिर की देखरेख करने वाले दीपू को मजदूर ने गिलास दे दिया। इस बीच दीपू ने गिलास की मिट्टी हटाई तो...