नई दिल्ली, मार्च 10 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार 10 मार्च को मंत्रिपरिषद व मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। लोकभवन में होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री जहां योजनाओं को आगे बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दिलवाएंगे, वहीं मंत्रिमंडल की बैठक के जरिए एक साथ सारे मंत्रियों के साथ संवाद करेंगे। वहीं शिक्षामित्रों व संविदा कर्मियों को होली तोहफा मिल सकता है। होली से पहले होने वाली यह दोनों बैठकें खासी अहम बताई जा रही हैं। मुख्यमंत्री योगी दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लंबी मुलाकात के बाद रविवार शाम लखनऊ लौट आए और सोमवार को उन्होंने सारे मंत्रियों की बैठक बैठक बुला ली। इसमें भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात में निकले जरूरी निष्कर्षों के बाबत संदेश देंगे। खासतौर पर मंत्रियों के कामकाज, संगठ...