लखनऊ, नवम्बर 30 -- यूपी समेत नौ प्रदेशों में एक सप्ताह के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया को बढ़ा दिया गया है। साथ ही वोटर लिस्ट की अंतिम लिस्ट जारी होने की तारीख भी तय कर दी गई है। निर्वाचन आयोग ने कहा कि गणना प्रपत्र वितरण अब चार दिसंबर के बजाय 11 दिसंबर तक जारी रहेगा। मसौदा मतदाता सूची अब नौ दिसंबर की जगह 16 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी, जबकि अंतिम मतदाता सूची सात फरवरी के स्थान पर 14 फरवरी 2026 को जारी की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि आयोग ने उन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ आंतरिक चर्चा के आधार पर एसआईआर के सभी चरणों की समय-सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया है जहां यह प्रक्रिया जारी है।प्रदेशभर के बीएलओ को मिली राहत एसआईआर फॉर्म भरने और डिजिटाइजेशन की तारीख बढ़ने से बीएलओ और वोटरों को बड़ी रा...