एटा, जून 26 -- यूपी में भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक सड़क हादसे में लगी आग में जिंदा जल गया। हादसा एटा में आगरा रोड पर ईसन नदी की पुलिया पर हुआ। पुलिया पर दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। एक ट्रक में मक्का भरी हुई दूसरे में डस्ट भरी हुई थी। हादसे के बाद अचानक से आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने रौंद्र रुप धारण कर लिया। इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल की टीम पहुंची। लेकिन जब तक दमकल की टीम फंसे हुए डस्ट से भरे ट्रक चालक को निकाल पाती कि वह आग में जिंदा जल गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझा पाया। हादसे के बाद आगरा रोड पर जाम लग गया। जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात को ट्रक मक्का लेकर आगरा की ओर जा रहा था। वह ईसन नदी की सकरी पुलिया पर पहुंचा था कि अचानक दोनों वाहन पुलिया में फंस गए। टक्कर लगते ही आग लग गई। हादसे क...