हमीरपुर, दिसम्बर 14 -- यूपी में एक बार फिर रविवार की सुबह भीषण हादसा हुआ है। हमीरपुर में मां की अस्थि विसर्जित करने जा रहे लोगों की बोलेरो की बस से जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई। तीन लोगों की घटनास्थल पर ही जान चली गई। एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। कई लोग घायल हैं। हादसा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हुआ। मरने वाले महोबा जनपद के थाना खन्ना के ग्योड़ी गांव निवासी हैं। एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से कोहराम मचा है। एक गंभीर घायल को बांदा ले जाया गया है। घने कोहरे के चलते हादसा होना बताया जा रहा है। ग्योड़ी गांव निवासी 55 वर्षीय घनश्याम की मां की पिछले दिनों मौत हो गई थी। अंतिम संस्कार के बाद घनश्याम अपने छोटे भाई 40 वर्षीय रामसहोदर और परिवार के 65 वर्षीय सिद्धगोपाल सहित चार लोग...