बलरामपुर, दिसम्बर 2 -- यूपी के बलरामपुर में मंगलवार की देर रात भीषण बस हादसा हुआ है। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाईपास के पास बस की ट्रक से जबरदस्त टक्कर के बाद आग लग गई। दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो दर्जन यात्री घायल हैं। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। 23 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें पांच की हालत गंभीर है। उन्हें बहराइच के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मौके पर जिले के आला पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं। बस बिहार के सोनौली से दिल्ली जा रही थी। प्रशासन ने घायलों की सूची जारी की है। मरने वालों का शव बुरी तरह जल जाने से पहचान नहीं हो पाई है। घायलोंं में ज्यादातर नेपाल के हैं। बताया जा रहा है कि सोनौली से दिल्ली जा रही बस रात करीब सवा दो बजे फुलवरिया चौराहा के पास ट्रक से ...