हाथरस, नवम्बर 6 -- यूपी के हाथरस में भीषण हादसा हो गया। आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर गुरुवार को सासनी क्षेत्र के गांव समामई के पास दूध के टैंकर और रोडवेज बस में आमने-सामने की भीषण भिड़ंत में दस साल के बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 से अधिक यात्री घायल हो गये। मरने वालों में एक सड़क किनारे अमरूद बेचने वाला भी शामिल है। घायलों को पहले सीएचसी सासनी और फिर जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे की सूचना मिलने पर डीएम और एसपी ने जिला अस्पताल पहुंच घायलों का हाल जाना। अलीगढ़ डिपो की रोडवेज बस गुरुवार शाम को अलीगढ़ से यात्रियों को लेकर आगरा जा रही थी। जैसे ही बस आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर समामई गांव के निकट आई तो आगरा की ओर से दूध का टैंकर अलीगढ़ की ओर जा रहा था। बताया जाता है कि कैंटर चालक नशे में धुत था। तेज रफ्तार होने के चलते संतुलन खो बैठा जिसके ...