नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- यूपी के बाराबंकी में सोमवार की रात भीषण हादसा हो गया। एक बेकाबू ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। भीषण हादसे पर सीएम योगी ने भी संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने अफसरों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। हादसा देवा-फतेहपुर मार्ग पर कुतलपुरी कल्याण नदी के पास हुआ है। जानकारी के अनुसार अर्टिका कार में सवार होकर आठ लोग कहीं जा रहे थे। इसी दौरान अचानक से एक बेकाबू ट्रक सामने से आ गया। ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार मारी। ट्रक की टक्कर लगते ही कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। हादसे में छह लोगों की मौके पर ही म...