नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- यूपी के संभल के नखासा थाना क्षेत्र में संभल-हसनपुर मार्ग पर रविवार दोपहर भीषण हादसा हो गया। दिल्ली जा रही एक डबल डेकर निजी बस का अगला टायर अचानक फट गया और वह बेकाबू होकर विपरीत दिशा से आ रही हापुड़ डिपो की रोडवेज बस से जा भिड़ी। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बसें एक-दूसरे में फंस गईं और यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। खेतों में काम कर रहे ग्रामीण धमाके की आवाज सुनते ही दौड़ पड़े और शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकालने लगे। ट्रैक्टरों की मदद से बसों को अलग किया गया, तब जाकर फंसे लोगों को बाहर निकाला जा सका। हादसे में 60 से अधिक यात्री घायल हो गए। इनमें से करीब 32 घायलों को तत्काल एंबुलेंस और निजी वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि अन्य को सिंहपुरसानी स्थित निजी अस्पतालों में प्राथमिक उपचार दिया गया। कुछ घ...