बुलंदशहर, मई 16 -- यूपी के बुलंदशहर में शुक्रवार की शाम को भीषण हादसा हो गया। चालक को झपकी आने के कारण पंजाब से मजदूरी कर लौट रहे शाहजहांपुर और हरदोई के लोगों से भरी कैंटर की आगे चल रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दो महिलाओं और कैंटर चालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 31 लोग घायल हैं। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने करीब एक घंटे तक रेस्क्यू कर कैंटर में फंसे लोगों को बाहर निकाला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना जताते हुए अधिकारियों को घायलों का बेहतर उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। शाहजहांपुर और हरदोई जिले के श्रमिक पंजाब में ईंट भट्ठे पर मजदूरी कर परिवार के साथ घर लौट रहे थे। शुक्रवार सुबह करीब साढे तीन बजे जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत...