नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- यूपी में बारातियों के साथ बड़ा हादसा हुआ है। बुधवार की सुबह शादी से लौटते समय बारातियों की कार नहर में गिर गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। कार ड्राइवर की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार सवार लोगों को बाहर निकाला। ड्राइवर को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। हादसा पढुआ थाना क्षेत्र के ढखेरवा-गिरजापुरी हाईवे पर पारस पुरवा गांव के पास हुआ है। बताया जाता है कि शादी से लौट रहे बारातियों की कार ढखेरवा-गिरजापुरी हाईवे पर अनियंत्रित हो गई और शारदा नहर में जा गिरी। कार गिरने की आवाज आते ही आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी। कार का गेट लॉक होने से अंदर बैठे लोग बाहर नहीं आ सके और न ही ग्रामीण ही दरवाजा खोल सके। इससे पहले कि कुछ किया जा सकता कार नहर म...