हिन्दुस्तान टीम, नवम्बर 9 -- यूपी के शामली में पानीपत- खटीमा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। बुटराडा के पास सड़क किनारे खड़े कैंटर में तेज रफ्तार कार घुस गई। हादसे में कार सवार चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़गए और पुर्जे सौ मीटर दूर तक जाकर गिरे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को मशीन कटवाकर चारों शव निकाले। हादसे की सूचना से चारों की परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव बरौदा निवासी साहिल (22 वर्ष) पुत्र स्व. अनिल, आशीष (22 वर्ष) पुत्र मेहरचंद, परमजीत (22 वर्ष) पुत्र आनंद, विवेक (22 वर्ष) पुत्र बलराज चारों दोस्त थे। साहिल डाकघर में पोस्टमास्टर था। शुक्रवार शाम चारों गन्नौर में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। समारोह के बाद चारों का हरिद्वार में गंगा स...