मेरठ, अगस्त 1 -- यूपी के मेरठ जिले में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मेरठ के सरुरपुर में शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पांच लोग घायल हो गए। तीनों मृतक अमरोहा जिले के हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जानकारी के तहत जिले सरूरपुर में हिंडन नदी के पुल पर हादसा हुआ है। एक छोटा वाहन पर सवार आठ लोग हिंडन नदी के पुल से गुजर रहे थे। मेरठ-बड़ौत रोड पर छोटा वाहन हिंडन नदी के पुल पर लगे हाइट गेज से टकरा गया। तेज रफ्तार में वाहन होने से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। पांच अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल...