गभाना (अलीगढ़), अप्रैल 17 -- यूपी के अलीगढ़ में दिल्ली-कानपुर हाईवे स्थित गभाना टोल प्लाजा पर गुरुवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने दिनदहाड़े उत्पात मचाया। जबरन बूम बैरियर को हटाते हुए उसे तोड़ने का प्रयास किया। इसके बाद बिना टोल दिए कई गाड़ियां निकालीं। रोकने पर स्टाफ से अभद्रता व हाथापाई कर दी। आरोप है कि महिला कर्मियों से खींचतान और छेड़छाड़ की गई। इसके बाद गाड़ियां निकालकर ले गए। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। देर शाम मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा था। गभाना टोल प्लाजा के मैनेजर सुमित सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 11 बजे तीन-चार कार्यकर्ता टोल पर आए थे। उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि कुछ देर में उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष आ रहे हैं। उनकी गाड़ी को निकलवा दिया जाए। मैनेजर ने व्यावहारिक रूप से सम्मान की खातिर गाड़ियां...