लखनऊ, अगस्त 7 -- यूपी के कई जिलों में खासतौर पर पश्चिम में बारिश ने कहर बरपाया। औरैया और उरई में अलग-अलग हादसों में सात की मौत हो गई। बिजनौर में मालन का जलस्तर बढ़ने से मेरठ-पौड़ी हाईवे बंद हो गया है। लखीमपुर में नदियों के उफान से 27 गांवों से जंगलों तक बाढ़ जैसे हालात हैं। मौसम विभाग के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन मौजूदा समय में प्रदेश के तराई इलाकों से गुजर रही है। फिलहाल अन्य कोई सक्रिय मौसम तंत्र न होने से गुरुवार को बारिश में कुछ कमी आई लेकिन आठ अगस्त से प्रदेश में वर्षा की तीव्रता फिर बढ़ने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार सुबह 8:30 बजे तक शाहजहांपुर के पवायां में 53 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। वाराणसी के बीएचयू में 63 और लखनऊ में 58 मिलीमीटर बारिश हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...