नई दिल्ली, अगस्त 8 -- यूपी में भारी बारिश के रेड अलर्ट पर राजधानी लखनऊ में भी कक्षा आठ तक के सभी स्कूल शुक्रवार को बंद कर दिए गए हैं। लखनऊ डीएम ने आदेश जारी कर कहा कि खराब मौसम और भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए शहर और ग्रामीण इलाकों के प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा आठ तक के सभी स्कूल आज बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए। लखनऊ में सुबह-सुबह मौसम बिगड़ गया और बारिश शुरू हो गई। दरअसल, मौसम विभाग ने लखनऊ, अयोध्या, बाराबंकी समेत आठ जिलों में शुक्रवार की सुबह भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही तूफानी हवा के साथ बिजली गिरने की आशंका है। इसके बाद डीएम ने कक्षा आठ तक के स्कूलों की छुट्टी कर दी। जब छुट्टी का आदेश जारी हुआ, तब तक अधिसंख्य बच्चे स्कूलों के लिए निकल चुके थे। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ऊपर स...